Airtel Recharge plansITG 1742107681049

Airtel का सबसे सस्ता रिचार्ज, मिलेगी 30 दिन की वैलिडिटी, कॉलिंग और डेटा

AT SVG latest 1

20 Mar 2025

Airtel Reuters RTX2DE99ITG 1742312880960

Airtel के पास कई रीचर्ज प्लान हैं. आज आपको एक खास रिचार्ज के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Airtel का खास रिचार्ज 

Credit: Reuters

cropped Airtel ShareITG 1741748039365 1

Airtel का 219 रुपये का रिचार्ज प्लान है, जो कॉलिंग, डेटा और SMS आदि के साथ आता है.

इतनी है कीमत

Credit: Reuters

Airtel Reuters RTX2DE9AITG 1742312874236

Airtel के 219 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसमें लोकल और STD कॉल शामिल है. 

मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग

Credit: Reuters

Airtel Reuters RTS2LJMJITG 1742312866655

Airtel का यह रिचार्ज प्लान पूरे 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. यह प्लान ऑफिशियल पोर्टल पर लिस्टेड है. 

पूरे 30 दिन चलेगा 

Credit: Reuters

Airtel Reuters RTS15NMKEITG 1742312871041

Airtel के 219 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को सिर्फ 3GB डेटा एक्सेस करने को मिलेगा. हालांकि यह बहुत कम है. 

इतना मिलेगा डेटा 

Credit: Reuters

Airtel Reuters RTR3B1PK CopyITG 1742312859197

Airtel के 219 रुपये के रिचार्ज प्लान के अंदर यूजर्स को 300SMS का एक्सेस मिलता है. 

इतने मिलेंगे SMS 

Credit: Reuters

Airtel Recharge ReutersITG 1742312879155

Airtel के इस रिचार्ज प्लान के तहत पूरे एक महीने के लिए मुफ्त में फ्री हेलो ट्यूंस का एक्सेस मिलेगा. यहां आप अपना पसंदीदा ट्यूंस लगा सकेंगे. 

मिलेगी फ्री हेलोट्यूंस 

Credit: Reuters

Airtel Reuters RTX2DE99ITG 1742312880960

Airtel अपने यूजर्स को स्पैम फाइटिंग नेटवर्क प्रोवाइड कराता है, जिसकी मदद से वह यूजर्स को लाइव अलर्ट देता है. 

स्पैम कॉल्स से मुक्ति  

Credit: Reuters

Airtel Recharge plansITG 1742107681049

Airtel के 219 रुपये के रिचार्ज का फायदा उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, जो सिर्फ कॉलिंग वाला प्लान चाहते हैं. 

किन लोगों को फायदा