देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel यूजर्स को कई तरह प्लान्स ऑफर करती है.
यूजर्स 200 रुपये से भी कम में कई प्रीपेड प्लान्स ले सकते हैं. यानी अगर आप सस्ते प्लान की तलाश कर रहे हैं तो कंपनी आपको निराश नहीं करेगी.
यहां आपको एयरटेल के तीन 200 रुपये से कम कीमत वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं.
इन प्लान्स में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और मुफ्त SMS की सर्विस मिलती है.
200 रुपये से कम में एयटेल के 155 रुपये, 179 रुपये और 199 रुपये के तीन प्लान आते हैं.
155 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1GB डेटा दिया जाता है. इसकी वैलिडिटी 24 दिन की है.
कंपनी का दूसरा सस्ता प्लान 179 रुपये का है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300 SMS दिए जाते हैं.
इसके अलावा 2GB डेटा भी दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है.
200 रुपये से कम में कंपनी का 199 रुपये वाला भी प्लान है. इसमें 3GB डेटा यूजर्स को दिया जाता है. बाकी फायदे ऊपर के प्लान जैसे ही हैं.