2 Feb, 2023 By: Aaj Tak Tech

Airtel ने बढ़ा दी इस प्लान की वैलिडिटी, जरूर जान लें बेनिफिट्स

Airtel ने हाल ही में अपने सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान की कीमत में इजाफा किया था. आने वाले समय में बेस टैरिफ की कीमतों में और भी बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है. 

अब एयरटेल ने अपने एक प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है. कंपनी ने प्लान की वैलिडिटी बढ़ा दी है. 

एयरटेल ने 359 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया है. इस प्लान की वैलिडिटी बढ़ा दी है. 

Telecom Talk की रिपोर्ट में बताया गया है कि पहले इस प्लान के साथ 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती थी. 

अब एयरटेल का 359 रुपये वाला प्रीपेड प्लान एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है. 

यानी इससे फर्क नहीं पड़ेगा कि महीना 28, 30 या 31 दिन का है. ये रिचार्ज प्लान पूरे एक महीने तक वैलिड रहेगा. 

इस प्लान के साथ यूजर्स को डेली 2GB डेली डेटा मिलेगा. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा दी जाएगी. 

कंपनी के इस प्लान में रोजाना 100 SMS दिए जाते हैं. 

इसके अलावा यूजर्स को Airtel Xstream ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन, फ्री हेलो ट्यून, 100 रुपये कैशबैक फास्टटैग पर भी दिया जाता है.