खत्म हो गया मोबाइल डेटा? ये कोड डायल करते ही चलने लगेगा नेट
ऑनलाइन हो चुकी हमारी इस लाइफस्टाइल में डेटा यानी इंटरनेट का महत्व काफी ज्यादा है.
जब हमारे पास इंटरनेट भी नहीं हो और हॉट्स्पॉट वाला जुगाड़ भी. ऐसे में आप डेटा लोन ले सकते हैं.
जिस तरह से आप पैसे नहीं होने पर उधार या लोन लेते हैं. इसी तरह से आप डेटा लोन भी ले सकते हैं. Airtel अपने यूजर्स को डेटा लोन ऑफर कर रहा है.
सबसे पहले आपको अपने फोन के डायलर पर जाना होगा. यहां कंज्यूमर्स को *141*567# कोड डायल करना होगा.
इस कोड को डायल करते ही एयरटेल आपको कई सारे नेटवर्क ऑप्शन देगा.
आपको 2G, 3G और 4G नेटवर्क को चुनना होगा. अगर आप इससे आसान तरीका चाहते हैं, तो आपको 52141 डायल करना होगा.
इस नंबर को डायल करते ही आपको कुछ इंस्ट्रक्शन फॉलो करने होंगे और फिर आपको डेटा लोन मिल जाएगा.
कंज्यूमर्स के लिए गए लोन के लिए निश्चित समय के बाद भुगतान करना होगा.