Airtel के एक प्लान में चलेंगी 2 SIM, फ्री मिलेगा Prime video और Hotstar

10 Dec 2023

Airtel के पोर्टफोलियों में कई प्लान मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में आते हैं. आज हम आपको एक स्पेशल प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें दमदार बेनेफिट्स मिलते हैं.  

Airtel का खास प्लान

आज हम आपको एक स्पेशल रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस एक प्लान में 2 SIM को सर्विस मिलेंगी. 

1 प्लान में चलेंगी 2 सिम 

Airtel के इस एक प्लान में यूजर्स दो सिम चला सकेंगे. साथ ही उनपर कॉल, डेटा, SMS और बेनेफिट्स का फायदा उठा सकते हैं. 

कॉल, डेटा समेत बहुत कुछ 

एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. यह सर्विस दोनों सिम पर मिलेगी. 

मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग 

इस प्लान में यूजर्स को 75GB इंटरनेट डेटा एक्सेस करने को मिलेगा, जिसमें डेटा रोलओवर का भी बेनेफिट है.

कितना मिलेगा इंटरनेट डेटा?

हम बात कर रहे हैं Airtel के 599 रुपये वाले फैमिली प्लान की. इसमें यूजर्स को 599 रुपये के प्लान में एक 1 रेगुलर सिम और 1 फ्री फैमिली एड ऑन की सुविधा मिलती है. 

Airtel के प्लान की कीमत 

Airtel का यह एक पोस्टपेड प्लान है, जिसमें यूजर्स को एक साइकल की वैलिडिटी मिलती है. यह साइकल पूरे महीने की होती है. 

कितनी मिलेगी वैलिडिटी? 

Airtel के इस प्लान में यूजर्स को Amazon Prime video और disney plus hotstar का मुफ्त एक्सेस मिलेगा.

मुफ्त मिलेगा प्राइम वीडियो

Airtel के इस प्लान में यूजर्स को डेली 100SMS एक्सेस करने को मिलेंगे. इससे ज्यादा यूज़ करने पर चार्ज लगेगा.

डेली मिलेंगे कितने SMS?