17th December 2022 By: AajTak Tech

Airtel: एक रिचार्ज में चलेगा 4 लोगों का सिम

Airtel देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. कंपनी यूजर्स को कई तरह के प्लान्स ऑफर करती है. 

Airtel यूजर्स को prepaid और postpaid मोबाइल सर्विस उपलब्ध करवाती है. 

इसके दो प्लान्स के साथ आपको मेजर OTT का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. 

Airtel अभी दो प्लान्स के साथ Netflix, Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन देता है.

Airtel के 1199 और 1499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान Disney+ Hotstar, Amazon Prime Video और Netflix के साथ आते हैं.

1199 रुपये प्लान के साथ 150GB तो 1499 रुपये वाले प्लान के साथ 200GB डेटा दिया जाता है. 

इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं. 

यूजर्स को इन प्लान्स के साथ फैमली ऐड-ऑन कनेक्शन भी दिए जाते हैं. 

Airtel का 1499 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान 1 रेगुलर और 4 फैमली ऐड-ऑन कनेक्शन के साथ आता है.