एक प्लान में चलेंगे Airtel के  2 SIM, फ्री मिलेगा Prime Video और Hotstar

07 Aug 2024

Airtel के ढेरों प्लान मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और फीचर्स के साथ आता है. आज हम आपको एक खास प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं.

Airtel के ढेरों प्लान

Airtel के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल, डेटा, SMS और बहुत से बेनेफिट्स मिलेंगे. आइए इसकी कीमत और बेनेफिट्स को डिटेल्स में जानते हैं. 

Airtel प्लान के बेनेफिट्स 

Airtel के इस प्लान की कीमत 699 रुपये है. यह असल में एक फैमिली प्लान है. इसमें प्लान एक साथ दूसरी सिम फ्री में एक्सेस करने को मिलती है. 

क्या है कीमत ? 

Airtel के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसमें लोकल और STD कॉल मिलती है. 

मिलेगी अनलिमिटेड कॉल 

Airtel के इस प्लान में यूजर्स को 75GB डेटा और रोलओवर की सुविधा मिलती है.

कितना मिलेगा डेटा?

Airtel के इस प्लान में यूजर्स को 100SMS डेली एक्सेस करने को मिलेंगे. यह कई लोगों के काफी काम आते हैं. 

कितने मिलेंगे SMS? 

Airtel के इस पोस्टपेड प्लान के अंदर यूजर्स को Prime Video और Disney Plus Hotstar का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस मिलता है.

मुफ्त मिलेंगे ये ऐप्स 

Airtel के इस प्लान में Wynk Music App का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस मिलता है.

इन ऐप्स का भी एक्सेस 

Airtel का यह पोस्टपेड प्लान है, जिसमें यूजर्स को एक साइकल की वैलिडिटी मिलती है. यह प्लान पूरे एक महीने तक चलता है.

कितने दिन की वैलिडिटी ?