एक ही रिचार्ज में Wi-Fi, DTH, OTT और फोन सब चलेगा,

Airtel का खास ऑफर

02 Sept 2023

Aajtak.in

एयरटेल के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान्स मिलते हैं. कंपनी प्रीपेड और पोस्डपेट दोनों तरह के प्लान्स ऑफर करती है. ब्रांड कुछ खास सर्विसेस भी ऑफर करता है. 

Airtel का पोर्टफोलियो

Airtel यूजर्स को एक ही सर्विस में DTH, मोबाइल और Wi-Fi तीनों ही सर्विसेस का एक्सेस मिलता है. हम बात कर रहे हैं Airtel Black सर्विस की. 

Airtel Black सर्विस

कंपनी के एक रिचार्ज प्लान में यूजर्स को Postpaid, DTH, फाइल + लैंडलाइन और OTT प्लेटफॉर्म्स मिलेंगे. आप इन सभी सर्विसेस के लिए सिर्फ एक प्लान खरीद सकते हैं. 

एक प्लान में कई सर्विसेस मिलेंगी

कंपनी 2299 रुपये का एक रिचार्ज प्लान ऑफर करती है, जिसमें यूजर्स को 300Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. यूजर्स को फ्री लैंडलाइन कनेक्शन भी मिलता है. 

कितने रुपये का है प्लान? 

एयरटेल चार पोस्टपेड कनेक्शन भी ऑफर कर रहा है, जिसमें यूजर्स को 240GB डेटा मिलता है. इसमें एक रेगुलर प्लान और बाकि फ्री ऐड-ऑन होंगे. 

चार फोन कर पाएंगे यूज

साथ ही कंपनी 350 रुपये के TV चैनल्स का एक्सेस DTH के जरिए दे रही है. इतना ही नहीं यूजर्स को OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी मिलेगा.

OTT का एक्सेस भी मिलेगा 

Airtel Black प्लान में यूजर्स को नेटफ्लिक्स का एक्सेस मिलता है. कंपनी Amazon Prime Video और Dinsey+ Hotstar का एक्सेस दे रही है. 

इन प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा

Airtel XStream App का एक्सेस भी आपको इस प्लान के साथ मिलेगा. इसमें यूजर्स को 12 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट एक जगह पर मिलेंगे. 

XStream App का एक्सेस

अगर आप अलग-अलग सर्विसेस के लिए अलग-अलग प्लान खरीदते हैं, तो Airtel Black को ट्राई कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने हिसाब से प्लान कस्टमाइज भी कर सकते हैं.

क्रिएट कर सकते हैं प्लान