Airtel मुफ्त देगा 17 हजार रुपये की सर्विस, इस कंपनी के साथ की पार्टनरशिप 

17 July 2025

Photo: Reuters

Airtel अब अपने यूजर्स को एक बेहद ही खास सर्विस देने जा रहा है, जिसके बाद यूजर्स को 17 हजार रुपये की सर्विस मुफ्त में मिलेगी. 

Airtel देगा खास सर्विस 

Photo: Reuters

दरअसल, AI पावर्ड इंजन Perplexity का सब्सक्रिप्शन Airtel रिचार्ज के साथ मुफ्त में मिलेगा. इस प्लान का नाम Perplexity Pro है.

मुफ्त मिलेगा AI का पेड प्लान

Photo: AI Generated

Perplexity Pro की सर्विस एक साल तक के लिए मुफ्त में मिलेगी.  इस सर्विस का चार्ज 20 US Dollar (करीब 1,731) रुपये प्रति महीना है. एनुअल चार्ज करीब 17 हजार रुपये है. 

मंथली इतना है चार्ज

Credit: Credit name

Perplexity ने भारत में पहली किसी टेलीकॉम कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है. ऐसे में अपनी नया यूजरबेस खोजने की कोशिश करेगी.

Perplexity ने पार्टनरशिप 

Photo: AI Generated

Airtel और Perplexity की पार्टनरशिप की फायदा सभी पोस्टपेड और प्रीपेड कस्टमर्स को मिलेगा. साथ ही ब्रॉडबैंड कस्टमर्स भी इसका फायदा उठा सकेंगे.

सभी यूजर्स को फ्री सर्विस 

Photo: AI Generated

Perplexity, एक इमर्जिंग AI टूल है जो खासकर वेब सर्च और रियल-टाइम इंफोर्मेशन देने के लिए पसंद किया जाता है. यह AI चैटबॉट्स जैसे ChatGPT या Google Gemini से अलग है. 

Perplexity AI कैसे है अलग?

Photo: AI Generated

Perplexity को लेकर हाल ही में रिपोर्ट्स सामने आईं थीं कि iPhone मैन्युफैक्चरर Apple इसको एक्वायर कर सकता है. साथ ही दावा किया था कि यह Apple की सबसे बड़ी डील हो सकती है. 

Apple की प्लानिंग 

Photo: AI Generated

Perplexity की पार्टनरशिप भी ऐसे समय सामने आई है, जब Google ने भी भारत में अपनी एक पेड सर्विस को मुफ्त में देने का ऐलान किया है. 

Google ने भी किया ऐलान 

Photo: AI Generated

भारत में Google की तरफ से प्रीमियम AI Tool का एक साल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन देने का ऐलान किया है. यह सर्विस सिर्फ कॉलेज स्टूडेंट को मुफ्त में मिलेगी.

स्टूडेंट को मुफ्त में मिलेगी 

Photo: AI Generated