Airtel ने लॉन्च किया नया रिचार्ज प्लान, सिर्फ इतने रुपये में मिलेगा Netflix

24 Nov 2023

एयरटेल ने अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो में एक नया प्लान जोड़ा है. ये प्लान Netflix सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. हम कंपनी के नए प्रीपेड प्लान की बात कर रहे हैं. 

Netflix वाला प्लान

एयरटेल दूसरा टेलीकॉम ऑपरेटर है, जिसने भारत में Netflix का सब्सक्रिप्शन प्रीपेड प्लान में जोड़ा है. इससे पहले जियो ने अपने एक प्लान में नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन जोड़ा है.

प्रीपेड प्लान में मिलेगा एक्सेस

कंपनी ने 84 दिनों की वैलिडिटी वाला नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. इसके अलावा दूसरे बेनिफिट्स भी इस प्लान का हिस्सा हैं. 

कितनी मिलेगी वैलिडिटी? 

Airtel ने इस रिचार्ज प्लान को बिना किसी ऐलान के चुपके से अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है. इस प्लान की कीमत 1499 रुपये है.

कितनी है कीमत? 

इसमें यूजर्स को डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिल रहे हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है.

क्या-क्या मिलेगा? 

एडिशनल बेनिफिट्स की बात करें, तो इसमें Netflix का Basic सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड 5G डेटा, Apollo 24|7 Circle, फ्री हैलो ट्यून और Wynk Music का एक्सेस मिलता है. 

ये हैं एडिशनल बेनिफिट्स

Netflix के बेनिफिट को क्लेम करने के लिए आपको Airtel Thanks App पर जाना होगा. यहां आपको नेटफ्लिक्स का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा. 

ऐसे करना होगा क्लेम

अब आपको क्लेम पर क्लिक करना होगा और फिर प्रोसिड बटन पर टैप करना होगा. इस तरह से आपका नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट हो जाएगा. 

आसानी से होगा एक्टिवेट 

ध्यान रहे कि इस प्लान के साथ मिलने वाला Netflix Basic प्लान सिर्फ 84 दिनों के लिए ही एक्टिव रहेगा. इसके बाद आपको दोबारा 1499 रुपये का रिचार्ज करना होगा.

कब तक मिलेगा एक्सेस?