एक्टिव रखनी है Airtel की SIM, तो देने होंगे इतने रुपये 

03 Aug 2024

एयरटेल के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स मिलते हैं. हाल में ही कंपनी ने अपने प्लान्स की कीमतों में बदलाव किया है.

पिछले महीने ही महंगे हुए हैं प्लान

इसके बाद टेलीकॉम सर्विसेस यूज करना महंगा हो गया है. कंपनी ने अपने मिनिमम रिचार्ज प्लान की कीमत में इजाफा कर दिया है. 

मिनिमम रिचार्ज भी हुआ महंगा 

अब आपको इसके लिए 199 रुपये खर्च करने होंगे. 199 रुपये में आपका Airtel SIM कार्ड 28 दिनों के लिए एक्टिव रहेगा. 

199 रुपये का करना होगा रिचार्ज

इस रिचार्ज प्लान में आपको टेलीकॉम सर्विसेस भी मिलेंगे. इस प्लान में कॉलिंग, डेटा और SMS तीनों ही बेनिफिट्स मिलते हैं. 

कॉलिंग, डेटा और SMS मिलेगा 

Airtel के 199 रुपये के प्लान में कंज्यूमर्स को पूरी वैलिडिटी के लिए 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलेंगे. 

कितना मिलेगा डेटा? 

इ्सके अलावा कंपनी फ्री हैलो ट्यून का एक्सेस दे रही है. यूजर्स Wynk Music का फ्री एक्सेस भी हासिल कर सकते हैं.

एडिशनल बेनिफिट्स भी हैं 

बता दें कि टेलीकॉम कंपनियों ने काफी पहले ही लाइफटाइम फ्री सर्विस को हटा दिया है. इसके बाद कंज्यूमर्स को अपना सिम एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज करना होता है. 

रिचार्ज करना क्यों है जरूरी? 

इसे ही मिनिमम रिचार्ज प्लान कहते हैं. अगर आप रिचार्ज नहीं करते हैं, तो आपकी टेलीकॉम सर्विसेस बंद हो जाएंगी.

बंद हो जाएंगी सर्विसेस 

अगर आप लंबे समय तक अपने फोन नंबर को रिचार्ज नहीं करते हैं, तो आपका सिम डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा. इससे बचने के लिए मिनिमम रिचार्ज करना होता है.

करना होता है मिनिमम रिचार्ज