7 May 2025
Credit: Reuters
Airtel ने एक नया पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया गया है, इसकी कीमत 648 रुपये है. इसमें डेटा समेत कई बेनेफिट्स मिलेंगे.
Credit: Reuters
Airtel का ये इंटरनेशनल पोस्टपेड प्लान है, जिसकी वैलिडिटी सिर्फ 1 दिन है. इसकी कीमत 648 रुपये है.
Credit: Reuters
Airtel के इस पोस्डपेड प्लान में यूजर्स को डेटा का फायदा मिलेगा. यह प्लान करीब 189 देशों में काम करता है.
Credit: Reuters
Airtel के 648 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 1GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा मिलता है, जिसके बाद 80 Kbps की स्पीड हो जाती है.
Credit: Reuters
Airtel के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 100 मिनट्स मिलेंगे, जिन्हें इनकमिंग और आउटगोइंग में यूज कर सकते हैं.
Credit: Reuters
Airtel के इस पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को फ्री इनकमिंग SMS मिलेंगे. इसके अलावा 10 आउटगोइंग SMS भी मिलेंगे.
इंटरनेशनल रोमिंग पर पर रहते हुए कॉलिंग का चार्ज 45 रुपये एक मिनट के लिए होता है.
इंटरनेशनल कॉलिंग के दौरान लगने वाली हाई चार्जेस की वजह से अधिकतर लोग WhatsApp कॉलिंग आदि का यूज करते हैं.
Credit: AI Image
Airtel के वैसे तो ढेरों रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जिनमें प्रीपेड प्लान भी हैं. इन प्लान्स में कॉलिंग, डेटा समेत ढेरों बेनेफिट्स मिलते हैं.
Credit: AI Image