Airtel लाया नया प्रीपेड रिचार्ज, लेकिन Jio रिचार्ज में ज्यादा फायदा 

09 June 2024

Airtel ने Jio को टक्कर देने के लिए एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है. यह प्लान 395 रुपये का है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग समेत ढेरों बेनेफिट्स मिलेंगे. 

Airtel लाया नया प्लान 

Airtel का यह नया प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को कॉलिंग समेत ढेरों बेनेफिट्स मिलेंगे. 

इतने दिन चलेगा 

Airtel 395 रुपये का रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आता है. इसमें लोकल और STD कॉल शामिल हैं.

मिलेगी अनलिमिटेड कॉल 

Airtel के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स सिर्फ 6GB डेटा एक्सेस करने को मिलेगा. यह उन लोगों के लिए काफी यूजफुल साबित हो सकता है, जिन्हें कॉलिंग वाला प्लान चाहिए. 

कितना  मिलेगा डेटा?  

Airtel के इस नए रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 600SMS एक्सेस करने को मिल जाएंगे. इंटरनेट ना होने पर इसे कम्युनिकेशन में इस्तेमाल कर सकते हैं.

कितने मिलेंगे SMS?

395 रुपये में Jio भी एक रिचार्ज प्लान ऑफर करता है, जिसमें यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसमें कॉल, डेटा और SMS आदि मिलते हैं. 

Jio दे रहा ज्यादा वैलिडिटी 

Jio का यह रिचार्ज प्लान वैल्यू कैटेगरी में लिस्टेड है, जिसकी वजह से इसे My Jio और Jio वेबसाइट पर देखा जा सकता है और इसे एक्सेस भी किया जा सकता है.

कहां मिलेगा ये प्लान? 

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इसमें लोकल और  STD कॉल शामिल हैं. इसके अलावा 1000 SMS और 6Gb डेटा मिलेगा.

मिलेगी अनलिमिटेड कॉल 

Jio और Airtel का प्लान उन लोगों के फायदे का सौदा साबित होगा, जो कॉलिंग वाला प्लान चाहते हैं और उन्हें ज्यादा इंटरनेट डेटा की जरूरत नहीं होती है. 

किन लोगों को होगा फायदा