Airtel ने लॉन्च किया नया रिचार्ज, मिलेगी कॉलिंग, SMS और डेटा

30 April 2025

Credit: AI Image

Airtel ने एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है, जो प्रीपेड रिचार्ज है. यह सिर्फ 5 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Airtel का नया प्लान  

Credit: AI Image

Airtel का यह इंटरनेशनल रोमिंग पैक है. इस पैक को 189 देशों में इस्तेमाल किया है. कंपनी ने बताया है कि यह भारत का पहला अनलिमिटेड इंटरनेशनल रोमिंग रिचार्ज है. 

इंटरनेशनल रोमिंग पैक 

Credit: Reuters

Airtel के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 798 रुपये है. इसमें यूजर्स को डेटा, कॉलिंग और SMS आदि का फायदा मिलता है. 

क्या है कीमत? 

Airtel के इस रिचार्ज प्लान के तहत सिर्फ 2GB इंटरनेट डेटा एक्सेस करने को मिलेगा. 

मिलेगा डेटा 

Credit: Reuters

Airtel के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 150 मिनट की कॉलिंग मिलेगी. इसमें इनकमिंग और आउटगोइंग शामिल है.

मिलेगी कॉलिंग 

Credit: Reuters

Airtel के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को फ्री इनकमिंग SMS और 20 आउटगोइंग SMS शामिल थे. इस पैक के अंदर यूजर्स को सिर्फ 5 दिन की वैलिडिटी मिलती है . 

SMS के ये हैं फायदे 

Credit: Reuters

जब आप इंटरनेशनल रोमिंग पर होते हैं तो इंटरनेशनल कॉल का चार्ज 45 रुपये एक मिनट के लिए होता है.

कितने रुपये का चार्ज 

Credit: Reuters

इस रिचार्ज के बाद फ्री मिनट खत्म होने के बाद 10 रुपये प्रति मिनट का चार्ज लगता है.

फ्री कॉलिंग खत्म होने पर 

Credit: Reuters

इस तरह के चार्ज के बचने के लिए कई यूजर्स WhatsApp Calling और मैसेजिंग का सहारा लेते हैं. 

WhatsApp कॉलिंग यूज 

Credit: Reuters