23 Feb 2024
Airtel ने कुछ नए प्लान लॉन्च किए, जो इन-फ्लाइट रोमिंग प्लान हैं. इन प्लान्स में यूजर्स कॉल, डेटा और कई बेनेफिट्स मिलते हैं.
Airtel ने यूं तो कई प्लान को पेश किया है, जो यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बनाए हैं. इसकी शुरुआती कीमत 195 रुपये है.
इन प्लान की मदद से यूजर्स फ्लाइट के दौरान भी इंटरनेट, कॉलिंग और SMS आदि को एक्सेस कर सकेंगे.
फ्लाइट में ट्रैवल के दौरान सीमलेस एक्सपीरियंस देने के लिए Airtel ने Aeromobile के साथ साझेदारी की है. यह 19 एयरलाइंस में सर्विस देती है.
Airtel में 195 रुपये का इन फ्लाइट प्लान है. इस प्लान में 250MP डेटा एक्सेस करने को मिलेगा. साथ ही 100 मिनट की आउटगोइंग कॉल्स मिलेगी. यह सिर्फ 24 घंटे की वैलिडिटी के साथ आता है.
Airtel का 295 रुपये का प्लान भी है, जिसमें यूजर्स को 250MB डेटा एक्सेस करने को मिलेगा. इसके अलावा 100 मिनट्स की कॉल भी हैं. इसकी वैलिडिटी भी 24 घंटे की है.
Airtel का 595 रुपये का प्लान है. इसमें 1GB डेटा, 100 मिनट की कॉल और 100 SMS मिलते हैं. यह भी 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
195 रुपये, 295 रुपये और 595 रुपये के प्लान का फायदा प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स उठा सकेंगे.
कस्टमर 2997 रुपये का प्रीपेड प्लान और 3999 रुपये का पोस्टपेड प्लान का यूज करते हैं, वे यूजर्स फ्री में इन-फ्लाइट रोमिंग का फायदा उठा सकेंगे.