Airtel लाया दो नए प्लान्स, OTT के साथ फ्री में देख सकेंगे 350+ चैनल्स

09 Mar 2024

टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर एयरटेल ने दो नए रिचार्ज प्लान्स को लॉन्च किया है. दोनों ही प्लान कंपनी की Airtel Xstream AirFiber सर्विस का हिस्सा है.

दो नए प्लान्स हुए लॉन्च

इन रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेटा के साथ लाइव टीवी चैनल्स और OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा. इनमें अलग-अलग स्पीड पर डेटा मिलेगा. 

क्या है इन प्लान्स में खास? 

कंपनी ने 699 रुपये और 999 रुपये का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. इसके साथ ही कंपनी के Xstream AirFiber पोर्टफोलियो में रिचार्ज प्लान्स की संख्या तीन हो गई है. 

कितनी है इनकी कीमत? 

अब कंपनी के रिचार्ज पोर्टफोलियो में 699 रुपये, 799 रुपये और 999 रुपये का प्लान आता है. ये कीमत प्रति माह की है.

तीन ऑप्शन आते हैं

नए कस्टमर्स इन रिचार्ज प्लान्स को 6 महीने या फिर 12 महीने के लिए खरीद सकते हैं. 699 रुपये का प्लान 40Mbps की स्पीड ऑफर करता है. 

40Mbps की स्पीड मिलेगी

वहीं 999 रुपये के प्लान में 100Mbps की स्पीड से डेटा मिलता है. दोनों ही प्लान्स में कंपनी 1TB डेटा ऑफर करती है. FUP लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 2Mbps की स्पीड से डेटा मिलेगा. 

100Mbps की स्पीड मिलेगी

इसके अलावा दोनों ही नए प्लान्स के साथ कंपनी फ्री 4K Android Box दे रही है. इसकी मदद से यूजर्स 350 लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं. 

350 लाइव चैनल देख सकेंगे 

साथ ही यूजर्स को Airtel XStream Plan और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसे आप एयरटेल ब्लैक में ऐड कर सकते हैं. 

OTT का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा

Airtel Xstream AirFiber का एक प्लान 799 रुपये का है. इसमें यूजर्स को 1TB डेटा और Airtel XStream Play का एक्सेस मिलता है.

पुराने प्लान में क्या था खास