12 Dec 2024
जियो के बाद अब Airtel ने अपना नया प्लान लॉन्च किया है. हालांकि, एयरटेल का ये प्लान न्यू ईयर ऑफर नहीं है.
कंपनी ने 28 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान लॉन्च किया है, जिसमें आपको कॉलिंग, डेटा और SMS समेत दूसरे बेनिफिट्स मिलते हैं.
Airtel ने प्रीपेड यूजर्स के लिए 398 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.
इसमें आपको अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग मिलती है. इसके अलावा यूजर्स को डेली 2GB डेटा और 100 SMS का बेनिफिट भी मिलेगा.
एयरटेल का नया प्लान OTT बेनिफिट के साथ आता है. कंपनी इस प्लान के साथ Disney+ Hotstar Mobile का 28 दिनों का सब्सक्रिप्शन दे रही है.
इस प्लान को यूजर्स एयरटेल थैंक्स ऐप, एयरटेल की वेबसाइट या दूसरे रिटेल आउटलेट से खरीद सकते हैं. इसमें आपको Unlimited 5G डेटा और स्पैम प्रोटेक्शन भी मिलेगा.
वैसे कंपनी के पोर्टफोलियो में Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन वाले दूसरे ऑप्शन भी हैं. एक साल का प्लान 3999 रुपये का आता है.
इसके अलावा कंपनी 549 रुपये के प्लान में तीन महीने, 1029 रुपये के प्लान में भी तीन महीने के लिए Dinsey+ Hotstar का एक्सेस दे रही है.
इन प्लान्स में आपको हॉटस्टार के एक्सेस के अलावा कॉलिंग, डेटा और दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे. ये प्लान OTT सब्सक्रिप्शन चाहने वालों के लिए अच्छा ऑप्शन है.