Airtel का धमाका, लॉन्च किए T20 World Cup प्लान्स 

05 June 2024

Airtel ने अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव किया है. कंपनी ने Disney+ Hotstar के सब्सक्रिप्शन के साथ कई प्लान्स को जोड़ा है. 

लॉन्च हुए कई नए प्लान्स 

चूंकि इस वक्त T20 World Cup चल रहा है, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर हो रही है. इसलिए कंपनी इस ऐप का एक्सेस दे रही है. 

फ्री मिलेगा Disney+ Hotstar

499 रुपये के प्रीपेड प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए, 3GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और तीन महीने का Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.

रोज मिलेगा 3GB डेटा 

वहीं 899 रुपये का प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. 

तीन महीने का सब्सक्रिप्शन 

तीसरा प्लान 3359 रुपये का है, जिसमें एक साल की वैलिडिटी मिल रही. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2.5GB डेटा और 1 साल का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन मिल रहा.

एक साल की वैलिडिटी

तीनों ही प्लान्स में डेली 100 SMS, Apollo 24*7 और FASTag जैसी सर्विसेस का फायदा मिलेगा. पोस्टपेड प्लान्स में OTT का बेनिफिट मिल रहा है. 

एडिशनल बेनिफिट्स भी हैं 

कंपनी 499 रुपये से लेकर 1499 रुपये तक के सभी पोस्टपेड प्लान्स में Disney+ Hotstar के मोबाइल एडिशन का सब्सक्रिप्शन दे रही है. 

पोस्टपेड प्लान्स पर भी है ऑफर

इसके अलावा XStream Play का सब्सक्रिप्शन भी इन प्लान्स में मिल रहा है. हालांकि, कुछ प्लान्स में तीन महीने का तो कुछ में एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है.

ये भी हैं बेनिफिट्स

बता दें कि Disney+ Hotstar Mobile पर आप T20 World Cup के मैच बिना सब्सक्रिप्शन के भी देख सकते हैं.

इस बात का रखें ध्यान