Airtel ने लॉन्च किया खास प्लान, पहली बार भारत में मिलेगी ऐसी सर्विस

25 Apr 2025

एयरटेल ने नया रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है. ये प्लान काफी खास है, जो अपनी तरह की सर्विस पहली बार भारत में लेकर आया है.

नया प्लान किया लॉन्च 

कंपनी का नया प्लान एक इंटरनेशनल रोमिंग प्लान है, जिसका इस्तेमाल भारत और भारत के बाहर दोनों जगहों पर किया जा सकता है.

यूनिक बेनिफिट के साथ आता है 

टेलीकॉम कंपनी की कोशिश सिंपल, अफोर्डेबल और बिना दिक्कत के ग्लोबल कनेक्टिविटी ऑफर करना है. ये प्लान NRI कम्युनिटी के लिए खास है.

क्या है कंपनी का टार्गेट? 

Airtel के 4000 रुपये के प्लान में आपको एक साल की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में 5GB डेटा, 100 मिनट्स और 100 SMS इंटरनेशनल नेटवर्क पर यूज के लिए मिलते हैं.

कितने रुपये का है प्लान? 

वहीं भारत में कंपनी 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा दे रही है. ये सुविधाएं भी 1 साल के लिए मिलेंगी. 

भारत में मिलेंगी सर्विस 

ध्यान रहे कि कंपनी कई ऐनुअल प्लान ऑफर करती है. डेली 2GB डेटा वाले एयरटेल के ऐनुअल प्लान की कीमत 3,599 रुपये है.

दूसरे प्लान्स भी मिलते हैं 

वहीं डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS वाले प्लान की कीमत 3,999 रुपये है. इसमें आपको एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं. 

सिर्फ भारत में करेंगे काम 

हालांकि, ग्लोबल IR पैक में यूजर्स को 4000 रुपये खर्च करने पर 1.5GB डेली डेटा मिलता है. ध्यान रहे कि ये डेटा भारत में मिलेगा. 

देश-विदेश में करेगा काम 

एयरटेल का कहना है कि डुअल यूजेज बेनिफिट्स से यूजर्स को कनेक्टिविटी के लिए अलग-अलग चार्ज नहीं देना होगा.

नहीं देना होगा अलग-अलग चार्ज