Airtel ने लॉन्च किया नया पैक, प्रीपेड यूजर्स को होगा फायदा 

11 Mar 2025

Credit: Reuters

Airtel ने एक नया वीकेंड डेटा रोलओवर पैक पेश किया है. यह प्रीपेड यूजर्स के काम आएगा.

Airtel का खास प्लान 

Credit: Reuters

Airtel के इस रिचार्ज की कीमत 59 रुपये है, जिसे अभी हरियाणा और नोर्थ -ईस्ट के लिए जारी किया है.

इतनी है कीमत 

Credit: Reuters

Airtel प्रीपेड यूजर्स, जिनके पास पहले से कोई भी अनिलिमिटेड वॉयस पैक है, जिसमें डेली डेटा मिलता है, वे रोलओवर की सुविधा दे सकते हैं.

प्रीपेड यूजर्स के लिए 

Credit: Reuters

Airtel के मुताबिक, इस वीकेंड डेटा रोलओवर की मदद से अनयूज्ड डेटा को शनिवार और रविवार को यूज कर सकेंगे.

इस दिन कर सकेंगे यूज 

Credit: Reuters

एयरटेल के मुताबिक, इस पैक की मदद से सोमवार से शुक्रवार तक, हर दिन का बचा हुआ डेटा इकट्ठा होता रहेगा. फिर इस डेटा को शनिवार और रविवार को यूज कर सकेंगे.

5 दिन होगा इकट्ठा 

Credit: Reuters

बचे हुए रोलओवर डेटा को अगर आपने रविवार को इस्तेमाल नहीं किया. तो रविवार के खत्म होने के साथ ही रोलओवर डेटा भी लेप्स यानी खत्म हो जाएगा.

संडे तक यूज करना जरूरी 

Credit: Reuters

Airtel का 59 रुपये वाला वीकेंड डेटा रोलओवर पैक 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. यह पहले से मौजूद प्रीपेड रिचार्ज पर काम करता है. 

Airtel का 59 रुपये का रिचार्ज

Airtel की यह सर्विस प्रीपेड मोबाइल यूजर्स को मिलेगी. इससे पहले ये सर्विस पोस्टपेड यूजर्स को मिलती रही है.

प्रीपेड यूजर्स को फायदा 

Credit: AI Image

Airtel का ये रिचार्ज प्लान क्या अभी टेस्टिंग फेज में है, शायद इसलिए अभी इस प्लान को चुनिंदा रीजन में जारी किया है. 

क्या टेस्टिंग फेज में है रिचार्ज? 

Credit: AI Image