14 Jan 2024
Airtel और Jio में कड़ी टक्कर है. दोनों कंपनियां एक दूसरे से आगे निकलने के लिए कई आकर्षक ऑफर और प्लान लॉन्च करती हैं. अब Airtel ने एक खास रिचार्ज रिवाइज किया है.
Airtel यूजर्स अगर कोई सस्ता और ज्यादा इंटरनेट डेटा वाला प्लान खोज रहे है, तो आपको बताते चलें कि Airtel ने अपने एक प्रीपेड रिचार्ज को रिवाइज कर दिया है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं 49 रुपये के डेटा पैक के बारे में. Airtel की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह प्लान लिस्टेड है, जिसमे अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा की जानकारी दी गई है.
इसमें यूजर्स को मैक्सिमम 20GB इंटरनेट डेटा एक्सेस करने को मिलेगा, उसके बाद 64Kbps की स्पीड मिलेगी. हालांकि इसके पहले से कोई रिचार्ज प्लान होना चाहिए. यह उसके साथ मिलकर काम करता है.
इससे पहले Airtel के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को सिर्फ 6GB इंटरनेट डेटा मिलता था, जिसे अब अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा के साथ प्रमोट किया है. इसमें मैक्सिमम 20GB डेटा हो गया है.
Airtel के दो इंटरनेट डेटा पैक हैं, जो अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा प्रोवाइड कराते हैं. इसमें एक 49 रुपये का प्लान है, जबकि दूसरा 99 रुपये का दूसरा प्लान है.
Airtel के 99 रुपये के डेटा पैक में यूजर्स को दो दिन की वैलिडिटी और 40GB इंटरनेट डेटा तक का एक्सेस करने को मिलेगा.
Jio की ऑफिशियल वेबसाइट पर कई डेटा पैक मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस और बेनेफिट्स के साथ आते हैं. जबकि Data Booster का अलग प्लान है.
Jio के डेटा पैक में सबसे छोटा पैक 148 रुपये का है, जो 28 दिन की वैलिडिटी और 10GB इंटरनेट डेटा और 10 से अधिक OTT के साथ आते हैं. डेटा बूस्टर की शुरुआती कीमत 29 रुपये है, जिसमें 2.5GB डेटा मिलता है.