Airtel के एक प्लान में चलेंगी दो सिम, फ्री मिलेगा Hotstar और Prime Video

30 Oct 2023

Aajtak.in

Airtel के प्रोफाइल में कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और बेनेफिट्स के साथ आते हैं. आज हम एक प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें दो यूजर्स फोन चला सकेंगे. 

Airtel का खास प्लान 

Airtel के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, कुल 75Gb इंटरनेट डेटा, SMS और कई बेनेफिट्स देखने को मिलते हैं. आइए इसकी कीमत और डिटेल्स जानते हैं. 

कॉल समेत ये बेनेफिट्स 

Airtel के प्लान में यूजर्स को 1 रेगुलर सिम मिलेगी. इसके अलावा एक Free FAmily Add ons सिम का यूज़ कर पाएंगे. 

Airtel के प्लान में दो सिम 

Airtel के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इसमें लोकल और STD कॉल का फायदा है. 

मिलेगी अनलिमिटेड कॉल 

Airtel के इस प्लान में यूजर्स को कुल 75GB इंटरनेट डेटा एक्सेस करने को मिलेगा. इसमें डेटा रोलओवर की भी सुविधा मिलेगी. 

कितना मिलेगा इंटरनेट? 

एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को डेली 100SMS इस्तेमाल करने को मिलेंगे, जो कम्यूनिकेशन में यूज़ कर सकते हैं.  

डेली मिलेंगे इतने SMS 

Airtel के इस प्लान की कीमत 599 रुपये है और यह एक पोस्टपेड प्लान है. इस पर GST एक्स्ट्रा देनी होगी. इस प्लान में यूजर्स को दो सिम चलाने का मौका मिलेगा. 

Airtel का पोस्टपेड प्लान 

 Airtel के इस प्लान में Amazon Prime का एक्सेस फ्री मिलेगा. 6 महीने तक के लिए कोई एक्स्ट्रा कॉस्ट नहीं देनी होगी. 

Amazon Prime फ्री मिलेगा

एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को  Disney+ Hotstar mobile का सब्सक्रिप्शन देखने को मिलेगा. ऐसे में आप मोबाइल पर कई वेब सीरीज, लाइव क्रिकेट मैच आदि देख सकेंगे. 

Disney+ Hotstar भी फ्री