Airtel: बिना डेली डेटा लिमिट के यूज करें इंटरनेट

08 November 2021 By: Sachin Dhar Dubey



कई टेलीकॉम कंपनियां बिना किसी डेली डेटा लिमिट वाले प्लान्स ऑफर करती है. 


इससे आप दिनभर बिना किसी लिमिट के डेटा यूज कर सकते हैं.


Airtel के भी कई प्लान्स बिना किसी डेली डेटा लिमिट के भी आते हैं. यहां पर आपको उन प्लान्स के बारे में बता रहे हैं. 

Airtel के 456 रुपये वाले प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें बिना डेली लिमिट 50GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS ग्राहकों को मिलते हैं.


यूजर्स को 50GB डेटा की लिमिट के बाद 50p/MB की दर से चार्ज किया जाएगा. इस प्लान की वैलिडिटी 60 दिन की है. 

साथ ही एयरटेल के इस प्लान में ग्राहकों को प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का 30 दिन का फ्री ट्रायल, Airtel Xstream प्रीमियम का एक्सेस मिलता है.


इसके अलावा फ्री हेलोट्यून्स का एक्सेस, 3 महीने के लिए Apollo 24|7 Circle, फ्री विंक म्यूजिक, 1 साल के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्स और FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा.


Airtel के 299 रुपये वाले प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को बिना डेली लिमिट 30GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS मिलते हैं.




यूजर्स को 30GB डेटा की लिमिट के बाद 50p/MB की दर से चार्ज किया जाएगा. 



इस प्लान के साथ भी यूजर्स को कई दूसरे बेनिफिट्स मिलते हैं. इसमें प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का 30 दिन का फ्री ट्रायल, Airtel Xstream प्रीमियम का एक्सेस और जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं. 

Airtel के 1498 वाले प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है. इसमें बिना किसी डेली लिमिट के कंपनी 24GB डेटा देती है. 



इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और 3600SMS दिए जाते हैं. इस प्लान के साथ भी प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का 30 दिन का फ्री ट्रायल मिलता है.

टेक की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...