Airtel का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, जिसमें मिलेगा 5G डेटा 

30 Aug 2024

एयरटेल के पोर्टफोलियो में आपको प्रीपेड और पोस्डपेड दोनों तरह के प्लान्स मिलते हैं. कंपनी ने हाल में अपने सभी प्लान्स की कीमत रिवाइज की है.

कई ऑप्शन मिलते हैं 

फोटो- Getty/Ap/Reuters

इसके बाद अब यूजर्स को रिचार्ज प्लान के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होते हैं. वहीं कंपनी ने सस्ते 5G सपोर्ट वाले प्लान्स में भी बदलाव किया है. 

5G प्लान्स में भी किया बदलाव

फोटो- Getty/Ap/Reuters

पहले ब्रांड्स ज्यादातर प्लान्स के साथ Unlimited 5G डेटा ऑफर कर रहे थे, लेकिन अब कहानी बदल गई है. अब आपको सभी प्लान्स के साथ 5G सपोर्ट नहीं मिलेगा. 

सभी प्लान्स में नहीं मिलेगा 5G 

फोटो- Getty/Ap/Reuters

Airtel की बात करें, तो कंपनी 379 रुपये के प्लान के साथ Unlimited 5G डेटा ऑफर कर रही है. ये कंपनी का सबसे सस्ता 5G प्लान है. 

सबसे सस्ता 5G प्लान 

फोटो- Getty/Ap/Reuters

इसमें यूजर्स को डेली डेटा, कॉलिंग और SMS जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं. ये प्लान 2GB डेली डेटा के साथ आता है.

क्या मिलेगा? 

फोटो- Getty/Ap/Reuters

इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं. ये प्लान एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है. 

कितनी मिलेगी वैलिडिटी?

फोटो- Getty/Ap/Reuters

इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको unlimited 5G डेटा मिलता है. इसके अलावा आपको एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं. 

Unlimited 5G डेटा मिलेगा 

फोटो- Getty/Ap/Reuters

प्लान के साथ Airtel XStream Play का एक्सेस मिलता है. इस पर आप लाइव टीवी चैनल, टीवी शो, म्यूजिक और दूसरे कंटेंट एक्सप्लोर कर सकते हैं. 

एडिशनल बेनिफिट्स भी हैं 

फोटो- Getty/Ap/Reuters

इसके अलावा आपको Wynk पर फ्री हैलो ट्यून का एक्सेस मिलता है. इस रिचार्ज के साथ कंपनी Wynk Music का एक्सेस भी ऑफर कर रही है.

फ्री हैलो ट्यून मिलेगा 

फोटो- Getty/Ap/Reuters