18 Jan 2025
एयरटेल के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान्स मिलते हैं. कंपनी कुछ खास प्लान्स भी ऑफर करती है, जिसमें कई बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं.
अगर आप एक लॉन्ग टर्म प्लान चाहते हैं, तो कंपनी एक खास प्लान भी ऑफर करती है. ऐसा ही एक प्लान 1999 रुपये का है, जो अच्छा ऑप्शन है.
1999 रुपये के रिचार्ज प्लान में कंज्यूमर्स को एक साल यानी 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में डेटा, कॉलिंग और दूसरे बेनिफिट्स मिलते हैं.
इसमें यूजर्स को 24GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलता है. इसमें आपको अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉलिंग की सुविधा मिलती है.
कॉलिंग और डेटा के अतिरिक्त इस प्लान में यूजर्स को 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. इसके साथ ही यूजर्स को स्पैम प्रोटेक्शन की सुविधा मिलती है.
रिचार्ज प्लान में एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलता है. रिचार्ज प्लान के साथ Airtel Xstream ऐप का एक्सेस मिलता है. हालांकि, इसका प्रीमियम एक्सेस नहीं मिलेगा.
इसके अलावा कंपनी Apollo 24|7 Circle का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है. आप फ्री हैलो ट्यून का फायदा उठा सकते हैं.
अगर आप एक लॉन्ग टर्म प्लान चाहते हैं, तो इस रिचार्ज प्लान को ट्राई कर सकते हैं. इसमें आपको कम कीमत में एक साल की वैलिडिटी मिलेगी.
कंपनी दूसरे 3599 रुपये और 3999 रुपये के दो अन्य प्लान्स भी आते हैं. दोनों ही प्लान्स 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं.