airtel three 0 2

एक साल तक नहीं करना होगा रिचार्ज, Airtel का सबसे सस्ता प्लान

AT SVG latest 1

19 Feb 2024

Airtel recharge plans 1

एयरटेल के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी कुछ सस्ते प्लान्स भी ऑफर करती है. ऐसे ही एक प्लान की हम चर्चा कर रहे हैं. 

एयरटेल का सस्ता प्लान

airtel recharge plan

हम बात कर रहे हैं 1799 रुपये के रिचार्ज प्लान की, जो एक साल यानी 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. यानी आपको एक साल तक इसकी सर्विस मिलेगी. 

कितनी है कीमत? 

Airtel 1 1

ये कंपनी का सबसे सस्ता लॉन्ग टर्म प्लान है, जिसमें यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कई दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं. 

365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी 

airtel

Airtel के 1799 रुपये के प्लान में यूजर्स को पूरी वैलिडिटी के लिए 24GB डेटा मिलता है. हालांकि, आप एडिशनल डेटा खरीद सकते हैं. 

इतने GB डेटा मिलता है 

Airtel plan

यूजर्स अनलिमिटेड कॉल्स और 3600 SMS पूरी वैलिडिटी के लिए यूज कर सकते हैं. हालांकि, एक दिन में कंज्यूमर्स सिर्फ 100 SMS ही कर पाएंगे. 

कॉल्स और SMS 

airtel new plan 2

Airtel के इस रिचार्ज प्लान में कंज्यूमर्स को एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलेंगे. कंपनी Apollo 24|7 Circle का तीन महीने का एक्सेस दे रही है. 

एडिशनल बेनिफिट्स भी हैं

airtel new plan

इसके अलावा यूजर्स को फ्री हैलो ट्यून का एक्सेस मिलेगा. इसकी मदद से एयरटेल यूजर्स अपने नंबर पर कोई भी हैलो ट्यून सेट कर सकेंगे. 

फ्री हैलो ट्यून मिलती है 

इन सभी के साथ ही कंपनी Wynk म्यूजिक का भी फ्री एक्सेस दे रही है. इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स म्यूजिक, हैलो ट्यून और पॉडकास्ट एंजॉय कर सकते हैं. 

सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा 

airtel prepaid offer 1

ये प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो लॉन्ग टर्म के लिए एक सस्ता प्लान चाहते हैं. अगर आपको ज्यादा डेटा नहीं चाहिए, तो ये बेस्ट ऑप्शन है.

इसके लिए है ये प्लान