एक साल तक मिलेगा कॉलिंग-डेटा और बहुत कुछ
एयरटेल के पोर्टफोलियो में एक साल की वैलिडिटी वाले तीन प्लान्स मिलते हैं. हम इस लिस्ट के सबसे सस्ते प्लान की बात करेंगे, जिसमें यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.
ये प्लान डेटा-कॉलिंग और SMS तीनों ही बेनिफिट्स के साथ आता है. अगर आप एक साल के लिए सस्ता प्लान चाहते हैं, तो Airtel के पोर्टफोलियो में 1799 रुपये का रिचार्ज ऑप्शन है.
इस प्लान में कंज्यूमर्स को कुल 24GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलता है. यानी आपको पूरे एक साल में कुल 24GB डेटा मिलेगा. हालांकि, आप चाहें तो एडिशनल डेटा अलग से खरीद सकते हैं.
इसके अलावा इस रिचार्ज में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 3600 SMS का एक्सेस मिलता है. हालांकि, आप एक दिन में सिर्फ 100 SMS ही भेज पाएंगे.
एडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को Apollo 24|7 Circle का तीन महीने का एक्सेस, फ्री हैलो ट्यून और विंक म्यूजिक का एक्सेस मिलता है.
इसके अलावा एयरटेल के पोर्टफोलियो में दो अन्य प्लान मौजूद हैं, जो 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. इसमें से एक प्लान 2999 रुपये का है, जिसमें डेली 2GB डेटा मिलता है.
साथ ही कंज्यूमर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS का बेनिफिट मिलेगा. ये प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा के एक्सेस और दूसरे एडिशनल बेनिफिट्स के साथ आता है.
इस लिस्ट का तीसरा प्लान 3359 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS पूरी 365 दिनों की वैलिडिटी के लिए मिलते हैं.
इसमें भी यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा और एडिशनल बेनिफिट्स मिलते हैं. ये प्लान एक साल के Disney+ Hotstar Mobile के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.