Airtel के कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और बेनेफिट्स के साथ आते हैं.
आज आपको 84 दिन की वैलिडिटी वाले सबसे सस्ते रिचार्ज के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें कॉल, डेटा और बहुत से बेनेफिट्स मिलेंगे.
इस रिचार्ज में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसमें लोकल और STD Call भी शामिल है.
Airtel के इस प्लान की कीमत 455 रुपये है और इसमें 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है.
Airtel के इस प्लान में यूजर्स को टोटल 6GB इंटरनेड डेटा मिलता है. यह उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है, जो कम इंटरनेट डेटा यूज़ करते हैं.
Airtel के इस प्लान में यूजर्स को 900SMS एक्सेस करने को मिलेंगे. यह कम्युनिकेशन के काम भी आ सकते हैं.
Airtel के इस प्लान में यूजर्स को Apollo 24/7 Circle, Free Hellotunes और Wynk म्यूजिक का एक्सेस कर पाएंगे.
Airtel का यह रिचार्ज उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा, जो सिर्फ कॉलिंग का प्लान खोजते हैं. फीचर्स फोन यूजर्स के लिए भी उपयोगी साबित हो सकता है.
Jio का 84 दिन की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान 395 रुपये का है. यह प्लान माय जियो ऐप या फिर Jio वेबसाइट् पर मिलता है. इसमें 84 दिन की वैलिडिटी, कॉलिंग और डेटा मिलता है.