Airtel का 84 दिन का सबसे सस्ता प्लान, मिल रहे हैं कई बेनेफिट्स 

23 July 2024

Airtel के पोर्टफोलियों में कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और फीचर्स के साथ आते हैं. आज आपको 84 दिन की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान बताने जा रहे हैं.

Airtel का खास रिचार्ज 

Airtel के इस प्लान की कीमत 509 रुपये है. यह प्लान आपको करीब 3 महीने की वैलिडिटी देता है. आइए इसके बेनेफिट्स जानते हैं. 

Airtel के प्लान की कीमत 

Airtel के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है, जो 84 दिन तक चलेगा. इसमें लोकल और STD कॉल शामिल है.

मिलेगी अनलिमिटेड कॉल 

Airtel का यह प्लान 6GB डेटा लिमिट के साथ आता है. यह प्लान उन लोगों के लिए काफी यूजफुल है, जो कॉलिंग वाला प्लान खोजते हैं. 

कितना मिलेगा डेटा? 

Airtel के इस प्लान में 100SMS मिलते हैं. अगर आपका डेटा खत्म हो जाता है, तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. 

कितने मिलेंगे SMS? 

Airtel के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स Free Hello tunes on Wynk और Wynk Music का फायदा मिलेगा. 

इन ऐप्स का मिलेगा एक्सेस 

Airtel का यह प्लान Jio के वैल्यू प्लान को टक्कर देने के लिए तैयार किया है. Jio का 479 रुपये का प्लान है, जिसमें 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है.

Jio के इस प्लान से मुकाबला 

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल मिलती है. इसमें लोकल और STD शामिल है. इसमें SMS भी मिलेंगे. 

मिलेगी अनलिमिटेड कॉल 

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को पूरे प्लान में टोटल 6GB डेटा एक्सेस करने को मिलेगा.

कितने मिलेगा डेटा