Airtel का सबसे सस्ता रिचार्ज, 199 में कॉलिंग, डेटा और SMS

25 June 2025

Credit: Reuters

Airtel के पास ढेरों रिचार्ज प्लान्स हैं. यहां आपको अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में अलग-अलग बेनेफिट्स मिलेंगे. 

Airtel के पास ढेरों ऑप्शन

Credit: Reuters

यहां आज आपको एक सस्ते रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इसकी कीमत 200 रुपये से कम है. 

ये है सस्ता रिचार्ज 

Credit: Reuters

Airtel का 199 रुपये का रिचार्ज प्लान है. इसमें यूजर्स को ढेरों बेनेफिट्स मिलते हैं. 

ये है कीमत

Credit: Reuters

Airtel के 199 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. 

इतने दिन की वैलिडिटी 

Airtel के 199 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इसमें लोकल और STD कॉलिंग शामिल है. 

मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग 

Credit: Reuters

Airtel के इस रिचार्ज प्लान में सिर्फ 2GB इंटरनेट डेटा एक्सेस करने को मिलेगा.

इतने मिलेगा डेटा 

Credit: Reuters

Airtel के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 100 SMS का एक्सेस मिलेगा. 

इतने मिलेंगे SMS 

Credit: Reuters

Airtel ने पोर्टल पर बताया है कि वह स्पैम कॉल्स और मैसेज आने पर लाइव अलर्ट देता है.

Spam से आजादी 

Airtel के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को फ्री टीवी शोज, मूवी और लाइव चैनल्स देखने को मिल सकते हैं.

फ्री देख पाएंगे लाइव टीवी शोज 

Credit: AI Image

Airtel के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को फ्री हैलोट्यून्स की सुविधा मिलती है. यह 30 दिन के लिए होती है. 

लगा सकेंगे फ्री हैलोट्यूंस 

Credit: AI Image