Airtel cheapest Recharge Plans

Airtel का 30 दिन वाला सस्ता रिचार्ज, मिलेगी अनलिमिटेड कॉल, 3GB डेटा 

AT SVG latest 1

20 Aug 2024

Credit: AI Imge

Reuters RTS2LJMJ

Airtel के पोर्टफोलियों में कई रिचार्ज प्लान हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और बेनेफिट्स के साथ आते हैं. 

Airtel के ढेरों रिचार्ज 

Credit: Reuters

Reuters RTX2DE9A

आज आपको Airtel का 30 दिन चलने वाला सबसे सस्ता प्लान बताने जा रहे हैं. इस प्लान में यूजर्स को ढेर सारे बेनेफिट्स मिलते हैं. 

Airtel का 30 दिन का रिचार्ज 

Credit: Reuters

Reuters RTR3B1PK

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इसमें लोकल और STD कॉलिंग शामिल है. 

मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग 

Credit: Reuters

Reuters RTS2LJMJ

Airtel के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 219 रुपये है. ऐसे में यह एक अफोर्डेबल प्लान है.

कितनी है कीमत? 

Credit: Reuters

Reuters RTX2DE98 Bharti Airtel

Airtel के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को टोटल 3GB डेटा मिलेगा. यह प्लान उन लोगों के लिये उपयोगी है, जो सिर्फ कॉलिंग का फीचर चाहते हैं. 

कितना मिलेगा डेटा 

Credit: Reuters

Reuters RTS15NMKE

Airtel के इस प्लान में यूजर्स को सिर्फ 300SMS मिलते हैं. इसका यूज कम्युनिकेशन में कर सकते हैं.  

इतने मिलेंगे SMS

Credit: Reuters

Reuters RTX2DE99

Airtel के इस प्लान में यूजर्स को 5 रुपये का टॉकटाइम मिलता है. मैसेज खत्म होने पर इस टॉकटाइम से मैसेज भी कर सकते हैं.

मिलेगा टॉकटाइम 

Credit: Reuters

Reuters RTX2DE9A

Airtel के इस रिचार्ज के तहत यूजर्स को Airtel Xstream App पर मुफ्त टीवी, शोज और लाइव चैनल्स का फायदा मिलेगा. प्रीमियम सब्सक्रिप्शन इसमें शामिल नहीं है.

ऐप्स का मुफ्त एक्सेस 

Credit: Reuters

Reuters RTX2DE98 Bharti Airtel

Airtel का 199 रुपये का भी रिचार्ज प्लान है, जो 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड कॉल, 2GB डेटा मिलेगा. 

28 दिन का प्लान 

Credit: Reuters