Airtel का सबसे सस्ता प्लान, इतने रुपये में एक्टिव रहेगी SIM

10 Oct 2024

एयरटेल के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी सस्ते महंगे कई प्लान्स ऑफर करती है. 

कई प्लान्स का ऑप्शन मिलेगा 

अगर आप Airtel SIM एक्टिव रखना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको एक मिनिमम रिचार्ज करना ही होगा. कंपनी ने हाल में अपने मिनिमम प्लान की कीमत बढ़ाई है.

हाल में बढ़ाई है कीमत 

कंपनी का मिनिमम रिचार्ज प्लान 199 रुपये का है. इस प्लान में आपको कॉलिंग, डेटा और SMS सर्विसेस मिलती हैं. इसमें एडिशनल बेनिफिट्स भी हैं.

कितने रुपये का आता है प्लान?  

Airtel के 199 रुपये के प्लान में कंज्यूमर्स को 2GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलेगा. कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS ऑफर करती है.

SMS, डेटा और कॉलिंग मिलेगी

इस प्लान के साथ कंपनी Airtel XStream का एक्सेस ऑफर करती है. इसका फायदा उठाकर आप मूवी, लाइव चैनल और दूसरे फ्री कंटेंट देख पाएंगे. 

एडिशनल बेनिफिट्स भी हैं 

साथ ही आपको Airtel Spam प्रोटेक्शन की सुविधा मिलेगी. इसकी वजह से आपको स्पैम कॉल्स और SMS से प्रोटेक्शन मिलेगी. 

Spam प्रोटेक्शन भी मिलेगा 

आपको इस रिचार्ज के साथ फ्री हैलो ट्यून की सुविधा मिलेगी. आप Wynk म्यूजिक के जरिए इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.

फ्री हैलो ट्यून मिलेगा 

ध्यान रहे कि इस पूरे प्लान में सिर्फ 2GB डेटा मिलता है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको 50 पैसे/MB की दर से डेटा मिलेगा. 

इस बात का रखें ध्यान 

ध्यान रहे कि इस पूरे प्लान में सिर्फ 2GB डेटा मिलता है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको 50 पैसे/MB की दर से डेटा मिलेगा. 

इस बात का रखें ध्यान