Airtel का सबसे सस्ता पोस्डपेड प्लान, सिर्फ 10 रुपये है कीमत 

06 Sep 2024

एयरटेल के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी सस्ते-महंगे कई प्लान्स ऑफर करती है.

कई रिचार्ज प्लान्स मिलते हैं 

अगर पोस्टपेड रिचार्ज प्लान्स की बात करें, तो कंपनी कुछ खास प्लान्स ऑफर करती है. ऐसे ही एक प्लान की हम चर्चा कर रहे हैं, जो 10 रुपये में आता है. 

10 रुपये में आता है 

ये कंपनी का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान है. ये एडवांस रेंटल प्लान है, जिसमें आपको कॉलिंग और दूसरी सुविधाएं मिलती हैं. 

सबसे सस्ता प्लान आता है 

इस रिचार्ज प्लान में आपको 2 पैसे प्रति सेकेंड के रेट पर मोबाइल कॉलिंग और 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर पर फिक्स्ड लाइन कॉलिंग की सुविधा मिलती है. 

क्या मिलता है? 

इसके अलावा कंज्यूमर्स को 1 रुपये के रेट से लोकल SMS और 1.5 रुपये के रेट से STD कॉलिंग कर सकेंगे. हालांकि, ये प्लान एडिशनल है. 

SMS भी कर सकेंगे 

इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके पास पहले से एक्टिव एक प्लान होना चाहिए. ये प्लान एडवांस रेंटल बेसिस पर मिलेगा यानी आपको सिक्योरिटी डिपॉजिट नहीं देना होगा. 

इस बात का रखें ध्यान 

बता दें कि ये प्लान सभी सर्किल के लिए नहीं है. बल्कि कंपनी ने इसे सिर्फ जम्मू-कश्मीर सर्किल के लिए लॉन्च किया है. वहां ही इसकी सुविधा मिलेगी.

सभी सर्किल में नहीं मिलेगा प्लान

अगर आप स्टैंडर्ड प्लान चाहते हैं, तो वो 349 रुपये का आएगा. ये प्लान भी सिर्फ जम्मू-कश्मीर सर्किल के लिए है, जिसमें आपको कॉलिंग-डेटा और दूसरी सर्विसेस मिलेंगी. 

इस प्लान को कर सकते हैं ट्राई

वहीं दूसरे सर्किल के लिए 449 रुपये का प्लान लेना होगा. इसमें यूजर्स को 50GB डेटा और 200GB डेटा रोलओवर मिलता है. इसमें कॉलिंग और SMS सुविधा नहीं मिलती है.

449 रुपये में क्या मिलेगा