Airtel New Recharge planITG 1739076231277

Airtel का सबसे सस्ता रिचार्ज, मिलेगी 3 महीने तक अनलिमिटेड कॉल

AT SVG latest 1

09 Feb 2025

Airtel cheapest Recharge PlansITG 1739076229697

Airtel का भारत में एक बड़ा यूजरबेस है. अगर आप भी उनमें से एक हैं और अपने लिए कोई सस्ता प्लान खोज रहे हैं, तो यहां जानते हैं खास ऑप्शन. 

Airtel का खास प्लान्स 

Credit:AI Image

Airtel recharge plansITG 1739076232740

Airtel का करीब 3 महीने (84 दिन) तक चलने वाले रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. 

3 महीने वाला रिचार्ज 

Airtel Plan AI 2

Airtel के इस प्लान में यूजर्स को अनिलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. 

मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग 

Credit: AI Image

cropped Airtel Plan AI

Airtel के इस रिचार्ज प्लान्स की कीमत 469 रुपये है. यह Airtel पोर्टल पर लिस्टेड है. 

इतनी है कीमत 

Credit: AI Image 

Airtel Reuters RTX2DE99ITG 1739076485472

Airtel का यह रिचार्ज प्लान्स सिर्फ कॉलिंग और SMS के साथ आता है. इसमें यूजर्स को 900SMS का एक्सेस मिलेगा.

Airtel के बेनेफिट्स

Credit: Reuters

Airtel Reuters RTX2DE98 Bharti AirtelITG 1739076481933

Airtel के 469 रुपये के रिचार्ज प्लान्स में यूजर्स को इंटरनेट डेटा पैक नहीं मिलता है. यह प्लान उन लोगों के लिए जो सिर्फ कॉलिंग और SMS चाहते हैं. 

नहीं मिलेगा डेटा 

Credit: Reuters

Airtel Recharge ReutersITG 1739076483892

TRAI ने कुछ महीने पहले एक सर्कुलर जारी कर कहा था कि कंपनियों को कॉलिंग और SMS वाले प्लान्स को लॉन्च करना चाहिए.

TRAI का ऑर्डर 

Credit: Reuters

Airtel Reuters RTS2LJMJITG 1739076475174

Airtel के इस रिचार्ज प्लान्स में यूजर्स को कुछ एडिशनल बेनेफिट्स मिलेंगे. इसमें यूजर्स को स्पैम से लड़ने वाला नेटवर्क मिलेगा. 

मिलेंगे ये बेनिफिट्स भी 

Credit: Reuters

Airtel 1ITG 1739076234122

Airtel के इस रिचार्ज प्लान्स के तहत यूजर्स को Free Hellotunes मिलेगी. इसकी मदद से यूजर्स अपने नंबर पर एक महीने के लिए फ्री में ट्यून सेट कर सकेंगे.

फ्री हेलोट्यंस 

Credit: Reuters