Airtel का सबसे सस्ता प्लान, जिसमें एक्टिव रहेगा आपका SIM

06 Jan 2024

एयरटेल के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. अपने सिम कार्ड को एक्टिव रखने के लिए आपको मिनिमम रिचार्ज प्लान की जरूरत होती है. 

मिनिमम रिचार्ज चाहिए होगा 

Airtel भारत का दूसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर है. अक्टूबर 2023 में कंपनी के सब्सक्राइबर्स की संख्या 37.813 करोड़ पहुंच गई है.

करोड़ों लोग करते हैं यूज 

नए साल में अगर आप Airtel का सिम कार्ड यूज कर रहे हैं, तो फोन एक्टिव रखने के लिए आपको हर महीने एक मिनिमम रिचार्ज करना होगा.

अब रिचार्ज करना जरूरी है

ये कंपनी का सबसे सस्ता प्लान है, जिसकी मदद से आप अपने कनेक्शन को एक्टिव रख सकते हैं. हम बात कर रहे हैं Airtel के 155 रुपये के रिचार्ज प्लान की. 

कितने रुपये का है प्लान? 

इस प्लान में यूजर्स को 24 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. यानी आपको हर 24 दिन पर वापस 155 रुपये का रिचार्ज करना होगा, जिससे सर्विस एक्टिव रहे. 

कितनी मिलेगी वैलिडिटी? 

ये प्लान 1GB डेटा के साथ आता है, जो आपको पूरी वैलिडिटी के लिए मिलता है. इसके अलावा आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 300 SMS पूरी वैलिडिटी के लिए मिलते हैं. 

ये बेनिफिट्स मिलेंगे

एडिशनल बेनिफिट्स की बात करें, तो ये प्लान फ्री हैलो ट्यून और Wynk Music का एक्सेस ऑफर करता है. इसमें आपको अनलिमिटेड 5G डेटा का बेनिफिट नहीं मिलेगा. 

एडिशनल बेनिफिट्स भी हैं 

300 SMS की लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को लोकल SMS के लिए 1 रुपये और STD SMS के लिए 1.5 रुपये खर्च करने होंगे. ये चार्ज प्रति SMS का है. 

इस बात का रखें ध्यान 

वहीं 1GB डेटा खत्म होने के बाद कंपनी 50 पैसे प्रति MB के चार्ज से डेटा ऑफर करेगी. पहले ये प्लान 99 रुपये का आता था, जिसकी कंपनी ने कीमत बढ़ाकर 155 रुपये कर दी है.

पहले कम थी इस प्लान की कीमत