पूरे साल नहीं करना होगा रिचार्ज, ये है Airtel का सबसे सस्ता प्लान

5 Nov 2024

Credit:  Reuters

 Airtel के पोर्टफोलियों में कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जो अलग- अलग प्राइस सेगमेंट और बेनेफिट्स के साथ आते हैं. आज हम आपको Airtel का सबसे सस्ता एनुअल रिचार्ज बताने जा रहे हैं.

 Airtel के ढेरों रिचार्ज 

Credit: Reuters

Airtel के इस प्लान में ढेरों बेनेफिट्स मिलते हैं. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा, SMS और कई ऐप्स का मुफ्त एक्सेस मिलता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

ये है खास रिचार्ज 

Credit: Reuters

Airtel के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 1999 रुपये है. इस कीमत में पूरे 1 साल की वैलिडिटी मिलती है.

क्या है कीमत?

Credit: Reuters

Airtel के इस रिचार्ज प्लान में टोटल 24GB इंटरनेट डेटा एक्सेस करने को मिलता है.

कितना मिलेगा डेटा 

Credit: Reuters

Airtel के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी, जो 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आती है. इसमें लोकल और STD कॉल मिलेगी.

मिलेगी कॉलिंग 

Credit: Reuters

Airtel का यह प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो सिर्फ कॉलिंग वाला रिचार्ज खोजते हैं.

किन लोगों को फायदा 

Credit: Reuters

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 100SMS का एक्सेस मिलेगा. इसे यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं.

कितने मिलेंगे SMS? 

Credit: Reuters

Airtel के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स Airtel Xstream App को इंस्टॉल करके फ्री टीवी और शोज आदि देख सकते हैं. इसके अलावा Wynk पर फ्री हेलोट्यूंस मिलेगी. 

इन ऐप्स का एक्सेस 

Credit: Reuters

आप अगर स्पैम इनकमिंग कॉल्स से परेशानी हैं तो Airtel का यह नेटवर्क आपको उनसे छुटकारा दिलाएगा. साथ ही यह स्पैम SMS से भी दूर रखेगा.

Spam Calls से छुटकारा

Credit: Reuters