एयरटेल के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी सस्ते महंगे कई रिचार्ज ऑप्शन ऑफर करती है. ब्रांड के पोर्टफोलियो में कुछ स्पेशल्स प्लान्स भी हैं.
हम बात कर रहे हैं Airtel के फैमिली प्लान्स की. कंपनी का सबसे सस्ता फैमिली प्लान 599 रुपये का आता है. इस प्लान में दो लोग फोन चला सकते हैं.
Airtel के 599 रुपये के रिचार्ज प्लान में दोनों ही यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. यूजर्स लोकल, STD और रोमिंग में अनलिमिटेड कॉल्स कर सकते हैं.
इसके अलावा यूजर्स को 105GB डेटा बिलिंग साइकिल के लिए मिलेगा. इसमें प्राइमरी यूजर को 75GB डेटा और सेकेंडरी यूजर को 30GB डेटा मिलेगा.
ध्यान रहे कि एयरटेल का ये प्लान डेटा रोलओवर की सुविधा के साथ आता है. इसमें यूजर्स को 200GB तक का डेटा रोलओवर मिलेगा.
डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 2 पैसे प्रति MB के रेट से डेटा मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स को 100 SMS डेली मिलेगा. कंपनी 10 पैसे प्रति SMS के चार्ज लिमिट खत्म होने के बाद लेगी.
ये प्लान 6 महीने की Amazon Prime मेंबरशिप के साथ आता है. इसके अलावा यूजर्स को Disney+ Hotstar mobile का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
एयरटेल यूजर्स तीन महीने तक बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के Airtel Xstream Play यूज कर सकते हैं. साथ ही कंपनी Wynk Music Premium सब्सक्रिप्शन भी दे रही है.
कंपनी 9 कस्टमर्स तक को एक प्लान में ऐड करने का ऑप्शन देती है. इसके लिए प्रत्येक कनेक्शन पर 299 रुपये का चार्ज देना होगा.