28 Feb 2025
एयरटेल ने हाल में अपने पोर्टफोलियो को अपडेट किया है. इस अपडेट के बाद कंपनी ने सिर्फ कॉलिंग और SMS वाले प्लान्स को जोड़ा है.
अगर आप सिर्फ कॉलिंग और SMS वाला एक प्लान चाहते हैं, तो कंपनी एक लॉन्ग टर्म प्लान ऑफर करती है. ये प्लान कंपनी का सबसे सस्ता लॉन्ग टर्म प्लान है.
ये रिचार्ज प्लान 1849 रुपये का है. इसमें आपको 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. यानी आपको एक साल की वैलिडिटी मिलेगी.
एयरटेल के इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और SMS मिलते हैं. इस प्लान में 3600 SMS मिलते हैं.
इसके अलावा कंपनी स्पैम प्रोटेक्शन का फीचर भी ऑफर करती है. इस प्लान में Apollo 24|7 Circle और फ्री हैलो ट्यून का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
ध्यान रहे कि इस प्लान में आपको कोई डेटा नहीं मिलता है. अगर आपको डेटा इस्तेमाल करना है, तो अलग से रिचार्ज करना होगा.
वहीं कंपनी पूरे साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और सीमित डेटा वाला प्लान ऑफर करती है. ये प्लान 2249 रुपये की कीमत पर आता है.
इस रिचार्ज प्लान में 30GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलेगा. ये प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS मिलते हैं.
ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो लॉन्ग टर्म के लिए एक सस्ता प्लान चाहते हैं. हालांकि, आपका फोकस डेटा नहीं होना चाहिए.