12 July 2025
Credit: Reuters
एयरटेल ने अपने एंट्री लेवल अनलिमिटेड 5G रिचार्ज प्लान की कीमतों में बदलाव कर दिया है. अब आपको इसके लिए कम पैसे खर्च करने होंगे.
Credit: ITG
बता दें कि Airtel का एंट्री लेवल Unlimited 5G प्लान 379 रुपये में आता था. टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट की मानें, तो अब आप इस प्लान को 349 रुपये में खरीद पाएंगे.
Credit: Reuters
यानी इसकी कीमत में 30 रुपये की कटौती हुई है. Airtel के पेज पर खबर लिखते समय ये बेनिफिट्स नहीं दिख रहे हैं. ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
Credit: Reuters
इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 1.5GB डेटा (पूरी वैलिडिटी में 42GB) और डेली 100 SMS ऑफर कर रही है.
Credit: Reuters
379 रुपये के प्लान में डेली 2GB डेटा मिलता है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा. ध्यान रहे कि इसमें Unlimited 5G डेटा मिलेगा.
Credit: Reuters
इसके अलावा कंपनी Airtel Xstream ऐप का एक्सेस दे रही है. आप एक महीने के लिए फ्री हैलो ट्यून और बिल्ट-इन स्पैम डिटेक्शन फीचर यूज कर पाएंगे.
Credit: Reuters
हाल में ही कंपनी ने एक सस्ता प्लान भी इंट्रोड्यूस किया है. कंपनी ने 189 रुपये का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जो 21 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
Credit: ITG
इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 300 SMS और 1GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलेगा. इसमें कोई अतिरिक्त बेनिफिट नहीं मिलता है.
Credit: Reuters
बता दें कि Airtel के पोर्टफोलियो में 349 रुपये के साथ ही 379 रुपये का प्लान भी मिल रहा है. 379 रुपये में आपको 1 महीने की वैलिडिटी मिलेगी.
Credit: AI Generated