एक साल तक कॉलिंग-डेटा और बहुत कुछ, Airtel का सबसे सस्ता प्लान

एक साल तक कॉलिंग-डेटा और बहुत कुछ, Airtel का सबसे सस्ता प्लान

By: Aajtak.in

एयरटेल ने मिनिमम रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ा दी है. अब इसके लिए आपको कम से कम 155 रुपये हर 24 दिन पर खर्च करने होंगे. हालांकि, कंपनी एक सस्ता ऑप्शन भी दे रही है.

24 दिनों के लिए 155 रुपये

ये ऑप्शन एक महीने के लिए नहीं बल्कि पूरे साल के लिए है. आप एक बार में पूरे साल का रिचार्ज कर सकते हैं, जिसमें आपको कॉलिंग-डेटा और दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे.

एक साल का प्लान

हम बात कर रहे हैं 1799 रुपये के Airtel रिचार्ज प्लान की. इस प्लान में यूजर्स को डेटा, कॉलिंग और SMS तीनों ही बेनिफिट्स मिलते हैं.

कितने रुपये का है प्लान? 

इसमें आपको 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. यूजर्स को पूरी वैलिडिटी के लिए 24GB डेटा मिलता है. हालांकि, आप एडिशनल डेटा वाउचर की मदद से और डेटा यूज कर सकते हैं.

कितना मिलेगा डेटा? 

इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS का बेनिफिट भी मिलता है. प्लान में एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं.

कॉलिंग और SMS भी मिलेगा

इस प्लान में यूजर्स को डेली 100 SMS मिलेंगे. इसके बाद यूजर्स को 1 रुपये प्रति लोकल और 1.5 रुपये प्रति STD SMS के लिए भुगतान करना होगा.

लिमिट खत्म होने के बाद?

इसमें यूजर्स को Apollo 24|7 Circle का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के मिलेगा.

एडिशनल बेनिफिट्स भी हैं

साथ ही यूजर्स को 100 रुपये का कैशबैक FASTag रिचार्ज पर मिलेगा. आप फ्री हैलो ट्यून और Wynk Music का एक्सेस हासिल कर सकते हैं.

फ्री म्यूजिक और बहुत कुछ

ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो डेटा कम और कॉलिंग ज्यादा यूज करते हैं. ये एयरटेल के पोर्टफोलियो में मौजूद सबसे सस्ता 365 दिनों का प्लान है.

किसके लिए है ये प्लान?