एक रिचार्ज में चलेगा TV, Wi-Fi और फोन, इतने रुपये है दाम
Airtel प्रीपेड, पोस्टपेड समेत कई दूसरी सर्विसेस भी ऑफर करता है. ऐसी ही एक सर्विस Airtel Black है.
एयरटेल ब्लैक के तहत यूजर्स को वाईफाई, टीवी और लैंडलाइन तीनों का एक्सेस एक रिचार्ज में मिलता है.
इसके बेस प्लान में यूजर्स को 40Mbps की स्पीड से डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और दूसरी सर्विसेस मिलती हैं.
एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को फाइबर और लैंडलाइन दोनों का कनेक्शन मिलता है.
699 रुपये के प्लान के साथ ही 300 रुपये के टीवी चैनल्स भी मिलते हैं. हालांकि, आपको इसके साथ GST भी देना होता है.
यूजर्स को Disney+ Hotstar का एक्सेस भी इस प्लान के साथ मिलता है.
एयरटेल ब्लैक यूजर्स को Airtel XStream App का एक्सेस मिलता है, जिसमें 12 ऐप्स शामिल हैं.
यूजर्स इस पर Sony LIV, Lions Gate समेत 12 ऐप्स के कंटेंट एक्सेस कर सकते हैं.