30th December 2022 By: Aajtak

एक रिचार्ज में चलेगा TV, Wi-Fi और फोन, इतने रुपये है दाम

Airtel प्रीपेड, पोस्टपेड समेत कई दूसरी सर्विसेस भी ऑफर करता है. ऐसी ही एक सर्विस Airtel Black है.

Pic Credit: urf7i/instagram

एयरटेल ब्लैक के तहत यूजर्स को वाईफाई, टीवी और लैंडलाइन तीनों का एक्सेस एक रिचार्ज में मिलता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसके बेस प्लान में यूजर्स को 40Mbps की स्पीड से डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और दूसरी सर्विसेस मिलती हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को फाइबर और लैंडलाइन दोनों का कनेक्शन मिलता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

699 रुपये के प्लान के साथ ही 300 रुपये के टीवी चैनल्स भी मिलते हैं. हालांकि, आपको इसके साथ GST भी देना होता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

यूजर्स को Disney+ Hotstar का एक्सेस भी इस प्लान के साथ मिलता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

एयरटेल ब्लैक यूजर्स को Airtel XStream App का एक्सेस मिलता है, जिसमें 12 ऐप्स शामिल हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यूजर्स इस पर Sony LIV, Lions Gate समेत 12 ऐप्स के कंटेंट एक्सेस कर सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram