TV, Wi-Fi और कॉलिंग के लिए आपको हर महीने अलग-अलग रिचार्ज करना होता है? क्या हो अगर आपको ये सभी सुविधाएं एक ही प्लान में मिल जाएं.
Pic Credit: urf7i/instagramएयरटेल ऐसी एक सर्विस ऑफर करता है, जिसमें यूजर्स को कॉलिंग के लैंडलाइन, Wi-Fi और OTT का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
Pic Credit: urf7i/instagramयहां तक की आप DTH चैनल्स तक देख सकते हैं. कंपनी ये सभी सुविधाएं Airtel Black सर्विस के तहत दे रही है.
Pic Credit: urf7i/instagramइसका बेस प्लान 699 रुपये में आता है. इसमें आपको कॉलिंग के लिए लैंडलाइन मिलेगा, जिस पर आप अनलिमिटेड कॉल्स कर सकते हैं.
वहीं इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. ये डेटा 40Mbps की स्पीड से मिलेगा.
Pic Credit: urf7i/instagramसाथ ही यूजर्स को 300 रुपये के TV चैनल्स भी आप देख सकेंगे. कंपनी आपको ये सुविधा भी देगी.
Pic Credit: urf7i/instagramइस प्लान के साथ कंज्यूमर्स को Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन और 12 अन्य OTT का एक्सेस मिलेगा.
Pic Credit: urf7i/instagramआप Sony LIV, Liongate और दूसरे OTT प्लेटफॉर्म्स को एक्सेस कर सकेंगे.
Pic Credit: urf7i/instagramफिलहाल कंपनी Airtel Black के इस प्लान के साथ 30 दिनों का फ्री ट्रायल और फ्री इंस्टॉलेशन ऑफर कर रही है.
Pic Credit: urf7i/instagram