By: Aajtak.in
Airtel कई सर्विसेस ऑफर करती है. अगर आप टीवी, फाइबर और फोन के लिए एक सर्विस चाहते हैं, तो कंपनी के Black प्लान्स को ट्राई कर सकते हैं.
कंपनी ने 799 रुपये का Black पोस्टपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. एयरटेल के नए प्लान में यूजर्स को दो कनेक्शन ऐड-ऑन और DTH की सुविधा मिलेगी.
Airtel Black के 799 रुपये के प्लान में 3 कनेक्शन का ऑफर है, जिसमें दो पोस्टपेड कनेक्शन और एक DTH कनेक्शन मिलता है.
कस्टमर्स अपनी मर्जी से कनेक्शन जोड़ सकते हैं. इसमें यूजर्स को 105GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS और डेटा रोलओवर बेनिफिट्स मिलते हैं.
इसके अलावा Airtel Black के 799 रुपये के प्लान में 260 रुपये की कीमत के TV चैनल्स का बेनिफिट मिलेगा.
इसके अलावा यूजर्स को Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar और Airtel XStream ऐप का एक्सेस मिलता है.
एयरटेल ब्लैक यूजर्स को ब्लैक सर्विसेस, वन बिल और वन कॉल सेंटर जैसी दूसरी सुविधाएं भी मिलती हैं.
कंपनी इसमें कई दूसरे ऑफर्स भी दे रही है. यूजर्स फ्री इंस्टॉलेशन और एक साल के बिल पर 100 रुपये प्रति महीने की छूट हासिल कर सकते हैं.
फ्री इंस्टॉलेशन के लिए कस्टमर्स को एडवांस पेमेंट करनी होगी. ये पेमेंट बाद में बिल के साथ एडजस्ट कर ली जाएगी.