cropped airtel three 0 1

Airtel का जबरदस्त प्लान, चलेंगी 2 सिम, फ्री मिल रहा Prime Video और Hotstar

AT SVG latest 1

22 Nov 2023

Aajtak.in

Airtel recharge plans 1

Airtel के पोर्टफोलियों में कई प्लान हैं, जो अलग-अलग बेनेफिट्स और प्राइस सेगमेंट के साथ आते हैं. आज हम आपको एक स्पेशल रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Airtel के कई प्लान  

cropped Jio Vs Airtel

दरअसल, आज हम Airtel के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें दो सिम इस्तेमाल करने को मिलेंगी, जिसमें एक रेगुलर और 1 फ्री फैमिली एड ऑन सिम है. 

1 प्लान में चलेंगे 2 सिम

cropped Smartphone users111

Airtel के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को Disney+ hotstar और Prime Video का मुफ्त एक्सेस मिलेगा. ये दोनों एक OTT प्लेटफॉर्म है, जिसमें लेटेस्ट मूवीज और वेब सीरीज का आनंद उठाया जा सकता है. 

मुफ्त मिलेंगे ये OTT Apps 

phone user

एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को 75Gb इंटरनेट डेटा एक्सेस करने को मिलेगा. इसमें डेटा रोलओवर की भी सुविधा दी गई है. 

मिलेगा कितना इंटरनेट डेटा?

phone user

एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इसमें लोकल और STD कॉल शामिल हैं. 

मिलेगी अनलिमिटेड कॉल

phone user

Airtel का यह प्लान 599 रुपये का है. यह एक पोस्टपेड प्लान है, जिसमें GST एक्स्ट्रा पे करनी होगी. यह प्लान ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड है. 

क्या है कीमत? 

phone user

Airtel के इस प्लान में यूजर्स को 100 SMS डेली एक्सेस करने को मिलेंगे. यह जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड है. 

कितने मिलेंगे SMS?

phone user

इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को Wynk ऐप्स का एक्सेस मिलता है, जो एक म्यूजिक ऐप है. इसमें यूजर्स अपनी पसंद के गाने सुन सकते हैं.

इन ऐप्स का मिलेगा एक्सेस

phone user 2 1200 675

एयरटेल के इस खास प्लान में यूजर्स को हैंडसेट प्रोटेक्शन भी मिलेगी. इसमें यूजर्स को मोबाइल डैमेज होने पर कुछ वैल्यू मिलती है. यह दावा ऑफिशियल वेबसाइट्स पर किया है. 

हैंडसेट प्रोटेक्शन भी मिलेगी