हाल ही में Bharti Airtel ने अपने कई सर्किल से 99 रुपये वाला प्रीपेड प्लान हटा दिया था.
कंपनी इसको दूसरे भी कई सर्किल से जल्द हटा सकती है. 99 रुपये से पहले यूजर्स 79 रुपये वाला प्लान ले रहे थे.
इससे पहले साल 2021 में इसकी कीमत 49 रुपये हुआ करती थी. लेकिन दो साल कीमत 150 से ज्यादा हो गई.
अब इस प्लान के हटने के बाद Airtel यूजर्स 155 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं.
155 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ कंपनी 1GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग देती है.
इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की रखी गई है. इसके साथ 300 SMS भी दिए जाते हैं.
एडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें फ्री हेलोट्यून और Wynk Music का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.
यानी यूजर्स के पास 99 रुपये का प्लान हटने के बाद अब 155 रुपये वाले प्लान का ऑप्शन बचता है.
हालांकि, जिन सर्किल में अभी भी 99 रुपये वाला प्लान है वहां इस प्लान को लिया जा सकता है.