आपके फोन में चलेगा Airtel 5G? ऐसे करें पता

Airtel 5G Plus सर्विस को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस सर्विस की शुरुआत ऑफिशियली 8 शहरों से हुई है. 

Airtel 5G सर्विस को मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी के यूजर्स चेक कर सकते हैं. 

कंपनी ने ये भी कहा है कि इसके लिए आपको अपने Airtel 4G सिम कार्ड को 5G में अपग्रेड करने की जरुरत नहीं होगी. लेकिन, आपका डिवाइस 5G करने वाला होना चाहिए.

इसको चेक करना काफी आसान है. इसका पूरा तरीका यहां पर बता रहे हैं. 

इसके लिए Airtel Thanks ऐप को ओपन कर लें. ऐप के होमपेज पर ही आपको 5G Plus का बैनर दिखेगा. 

इस बैनर में लिखा होगा कि आपका फोन 5G एनेबल्ड है या नहीं.

बैनर पर टैप करने पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा. इसके बाद कंपनी चेक करेगी आप 5G रेडी शहर में है या नहीं. 

इसके अलावा 5G हैंडसेट को कॉम्पिटिबिलिटी को भी चेक किया जाएगा. फिर आपको जानकारी दी जाएगी.

टेक की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More