केवल इन बैंड्स पर काम करेगा Airtel 5G
5G की सर्विस भारत में लॉन्च हो गई है. Airtel और Jio की 5G सर्विस कई शहरों में शुरू हो गई है.
अगर आपके पास 4G सिम है तो आप उसमें ही 5G सर्विस का मजा ले सकते हैं. आपके हैंडसेट में सपोर्टेड बैंड्स का भी होना जरूरी है.
Airtel की 5G सर्विस यूज करने के लिए आपके मोबाइल में 5 बैंड्स का होना जरूरी है.
हाल ही में जब 5G स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी हुई थी तो एयरटेल ने लोअर बैंड्स में बोली नहीं लगाई थी.
अगर आप Airtel की 5G सर्विस यूज करना चाहते हैं तो आपके मोबाइल में n8, n3, n1, n78 या n258 बैंड्स का होना जरूरी है.
इसका पता आप आसानी से लगा सकते हैं. इसके लिए आप अपने मोबाइल ब्रांड की साइट ओपन कर लें.
इसके बाद अपने 5G मॉडल वाले हैंडसेट को सर्च करें. फोन के स्पेसिफिकेशन्स डिटेल्स सेक्शन में जाएं.
यहां पर आपको नेटवर्क डिटेल्स में 5G बैंड्स की डिटेल्स भी मिल जाएगी.
इसमें अगर ऊपर बताए गए बैंड्स दिए गए हैं तो तब तो Airtel 5G आपके फोन में काम करेगा वर्ना नहीं करेगा.