Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी है. कंपनी ने एक और शहर में Airtel 5G नेटवर्क को पेश कर दिया है.
अब कंपनी की 5G Plus सर्विस 12 शहरों में उपलब्ध हो गई है. बहुत कम समय में Airtel ने चार नए शहरों में 5G कवरेज को उपलब्ध करवा दिया है.
आपको बता दें कि कंपनी ने अक्टूबर में 5G को लॉन्च किया था. लॉन्च के समय Airtel 5G Plus को 8 शहरों में पेश किया गया था.
एयरटेल ने अभी गुवाहाटी (असम)में 5G Plus लॉन्च किया है. शहर के ज्यादातर एरिया में इसको उपलब्ध करवा दिया गया है.
Airtel 5G Plus को गुवाहाटी में G S रोड, गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (GMCH) में उपलब्ध करवाया गया है.
इसके अलावा दिसपुर कॉलेज, गणेशगुरी, क्रिश्चियन बस्ती, श्री नगर, चिड़ियाघर रोड, लाचित नगर, उलुबरी, भांगागढ़, बेलटोला और दूसरे सेलेक्टेड जगहों पर पेश किया गया है.
कंपनी ने कहा है कि Airtel 5G सर्विस को शहर के दूसरे एरिया में बढ़ाने पर कंपनी काम कर रही है.
ऐसे में गुवाहाटी में इन जगहों पर मौजूद एयरटेल यूजर्स 5G सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए उनके पास सपोर्टेड फोन होना जरूरी है.
इस सर्विस के इस्तेमाल के लिए आपको अलग से किसी प्लान की जरूरत नहीं होगी. पुराने 4G प्लान के साथ ही 5G का इस्तेमाल किया जा सकता है.