14 Feb, 2023 By: Aaj Tak Tech

बिहार के इन 14 शहरों में मिलने लगा Airtel 5G, आपको मिला नेटवर्क?

Bharti Airtel ने 5G Plus सर्विस को बिहार के 10 शहरों में लॉन्च कर दिया है.

इस लॉन्च के साथ बिहार के 14 शहरों में Airtel 5G Plus सर्विस को इस्तेमाल किया जा सकता है. 

अभी कंपनी ने बेगूसराय, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, गोपालगंज, बाढ़, बिहारशरीफ, बिहटा, नवादा और सोनपुर में Airtel 5G Plus को पेश किया है. 

कंपनी की 5G Plus सर्विस पहले से मुजफ्फरपुर, बोधगया, भागलपुर और पटना में मिल रही है. 

यानी अगर आप बिहार के इन 14 शहरों में रहते हैं तो एयरटेल की 5G Plus सर्विस यूज कर सकते हैं. 

कंपनी ने कहा है कि आने वाले समय में दूसरे शहरों में भी इसको लॉन्च किया जाएगा.

नए लॉन्च के साथ कंपनी की 5G सर्विस 113 शहरों में लॉन्च हो गई है.

5G इस्तेमाल के लिए आपको सिम अपग्रेड करने की जरूरत नहीं होगी. 

इसके अलावा आपको अलग से किसी प्लान की भी जरूरत नहीं होगी.