19th December 2022 By: AajTak Tech

Airtel 5G इस शहर में लॉन्च, फ्री मिलेगी सर्विस

Airtel ने लगभग दो महीने पहले Airtel 5G Plus सर्विस की शुरुआत की थी. इसे शुरुआत में सेलेक्टेड शहरों में पेश किया गया था. 

अब कंपनी धीरे-धीरे Airtel 5G Plus सर्विस का विस्तार कर रही है. इसे एक और शहर में पेश किया गया है. 

कंपनी ने Airtel 5G Plus सर्विस को अब शिमला में पेश किया है. इसके साथ 14 शहरों में Airtel 5G उपलब्ध हो गया है. 

कंपनी ने 14 दिसंबर को 5G Plus सर्विस लखनऊ में पेश किया था. अभी यूजर्स को कई फायदे दिए जा रहे हैं. 

कंपनी ने बताया कि Airtel 5G अभी शिमला के मॉल रोड, संजोली, ढली, भट्टा कुफर, रिज और संजोली हेलीपैड क्षेत्र कुछ दूसरी जगहों पर उपलब्ध होगा. 

कंपनी इसके लिए दूसरे साइट को भी 5G NSA को अपग्रेड करने पर काम कर रही है. 

अभी इसके इस्तेमाल के लिए आपको अलग से कोई पैक या रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं है. ये 4G प्लान के साथ ही काम करेगा. 

इसके अलावा आपको सिम अपग्रेड करने की भी जरूरत नहीं है. आप पुराने सिम के साथ ही Airtel 5G का आनंद ले सकते हैं. 

आने वाले समय में दूसरे एरिया में भी इसकी सर्विस जल्द देखने को मिल सकती है.